भागलपुर, जुलाई 21 -- मनिहारी नि स। ग्रामीणो ने देशी कट्टा तथा एक जिंदा करतुस के साथ एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है । बतातें चलें की बाघमारा पंचायत के छोटी बाघमारा गांव के तीन युवक एक बाईक पर सवार होकर रविवार को अमदाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर पंचायत के भागोडीह गांव बहन के घर गया था । तीनो युवक एक बाईक से बहन के घर से वापसी के दौरान मनिहारी अमदाबाद मुख्य सड़क के बाबुपुर करीम चौक के पास एक व्यक्ती को ठोकर मार दिया । बाईक के ठोकर से व्यक्ती गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणो ने तीन बाइक सवार को पकड़ने का कोशिश किया । जिसमे बाइक चला रहा फंटुस परिहार पकड़ा गया । अन्य दो दोस्त करीया मंडल, पंकज मंडल भागने मे सफल हो गया । पकड़े गए युवक फंटुस से ग्रामीणो ने पुछ ताछ किया तो वह कमर से देशी कट्टा निकाल कर लहराने लगा । इसी बीच सभी ग्राम...