भागलपुर, दिसम्बर 4 -- कटिहार। कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को दिन भर चलता रहा। जिला पदाधिकारी और नगर निगम के संयुक्त निर्देश पर एन एच 31 पर जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अतिक्रमण हटाया गया। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला गया जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। अल्टीमेटम के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दोनों किनारे तथा कटिहार और फलका जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बल पूर्वक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन भर जाम की समस्या से लोगों ने जहां एक और राहत की सांस लिया है वहीं दूसरी ओर बाजार में रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने वाले लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की सराहना किया ह...