भागलपुर, जुलाई 21 -- कटिहार। कटिहार जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड स्थित गायघट्टा पंचायत में हाल ही में भीषण अग्निकांड की घटना ने कई परिवारों को भारी क्षति पहुंचाई। इस हादसे में मोहम्मद फारूक़ का पूरा घर जलकर राख हो गया, वहीं चंदन प्रमाणिक, राजू प्रमाणिक और मोहम्मद बिलाल सहित अन्य लोगों की दुकानें भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता आफताब कंचन रविवार को मौके पर पहुंचे और सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशेष रूप से आफताब कंचन ने सभी पीड़ित परिवार जनों को निजी स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे तत्काल राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द सरकारी सहायता राशि ...