भागलपुर, जुलाई 27 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित शुक्रवारी हटिया के समीप गंगा के कछार के पानी में डूबने से 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। हालांकि परिजन व ग्रामीण पानी से बाहर निकालने के बाद जीवित समझ कर उसे अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मगर परिजन ने इलाज में देरी करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ किया है। साथ ही चिकित्सक के साथ धक्का मुक्की की। घटना के क्रम में अस्पताल में तैनात लोगों ने मामला को शांत कराया। कुछ देर के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। बताया जाता कि नवरतपुर निवासी मुजाहित अपने परिवार के लोगों के साथ बाखरगंज में रहता था। रविवार को वह बाखरगंज स्...