भागलपुर, फरवरी 2 -- मनसाही,एक संवाददाता। कुर्सेल बांध -मनसाही हॉट मुख्य मार्ग से जयनगर - कौआबारी को जोड़ने वाली केवाला सम्पर्क कल्वर्ट काफ़ी दिनों से जर्जर हालत में है।जिसके कारण आये दिन अनजान दुपहिया,तीन पहियाँ वाहन चालक सहित बड़े वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त के शिकार हो रहें हैं। अगर कल्वर्ट को ससमय दुर्रूस्त नही किया गया तो किसी बडे दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता हैं । युवा समाजसेवी सह मनसाही प्रखंड कृषि क्लीनिक विशेषज्ञ राहुल आनंद ने ग्रामीण कार्य विभाग से अविलंब नए कल्वर्ट निर्माण सहित सम्पर्क पथ की चौड़ीकरण एवं मरम्मती की मांग सम्बन्धित अधिकारियों से की हैं।।अगर सम्बन्धित अधिकारी अविलंब इसपर कार्रवाई नही करती हैं तो सम्बन्धित विभाग के मंत्री महोदय को इस विषय से अवगत कराया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उक्त समस्या की ओर संबंधित विभाग का ध...