भागलपुर, सितम्बर 14 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि हिन्दुस्तान अखबार में शनिवार को कोसी पुल की टूटी सड़क शीर्षक से प्रकाशित खबर का सीधा असर देखने को मिला है। एनएच-31 पर बने कोसी नदी पुल की जर्जर सड़क और उखड़े एक्सपेंशन जॉइंट को लेकर एनएचएआई ने त्वरित संज्ञान लिया और मरम्मती कार्य कराया। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हिस्सों को कंक्रीट डालकर दुरुस्त किया, जिससे पुल पर फिलहाल वाहनों का सुगम आवागमन संभव हो गया है। वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है, लेकिन साथ ही बड़ी चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि यह पुल अब अपनी क्षमता से अधिक दबाव झेल रहा है। रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे पुल की हालत लगातार बिगड़ रही है। स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों ने कोसी नदी पर नया पुल बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि मरम्मत अस्थायी उपा...