भागलपुर, जून 15 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल गांव के निकट हरधारा श्मशान घाट के पास एक लाश बीती रात को संदेहास्पद स्थिति में मिली थी। लाश की पहचान प्रखंड क्षेत्र के मंगतपुर गांव निवासी कोयदेव शर्मा के रूप में हुई है। हालांकि आजमनगर पुलिस के द्वारा लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है। अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि परिजन की तरफ से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...