भागलपुर, जून 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर उनका 78 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने कहा कि लालू यादव गरीबों, पिछड़ों और किसानों की आवाज हैं। उनके संघर्ष और जनसेवा के प्रति समर्पण से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ जन्मदिन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर निरीक्षण भवन में सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। मौके पर राजद नेत्री बेबी कुमारी, पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, मुखिया अरूण कुमार यादव, संजीव कृष्णन, मो० हलीम, प्रहलाद जायसवाल, डॉ कमर हॉशमी, ...