भागलपुर, जून 12 -- जमुई। जनहित की समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। बिहार में ब्यप्त बेरोजगारी,कुशल और अकुशल श्रमिकों , शिक्षित बेरोजगारों में फैलती निराशा, और डबल इंजन सरकार की बेरुखी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रदर्शन में मनरेगा योजना के मजदूरों को कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी बहाल रखने, बेरोजगारों के लिए सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर नियमानुसार भर्ती करने, कृषि मजदूरों को काम देने, हर खेत में सिंचाई की व्यवस्था करने से लेकर मांगों पर प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामानुज सिंह, मो.अतहर सिद्दीक, मकेश्वर यादव,उदय सिंह ,मनोज उपाध...