कटिहार, अप्रैल 7 -- कदवा ,एक संवाददात कदवा प्रखंड (कटिहार) के कुम्हड़ी गांव में रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे कदवा थाना के चहारदीवारी से सटे सेवानिवृत्त राजस्व कर्मी कपिल देव पंडित के घर में घुसकर चार अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। नकाबपोश ने गृहस्वामी के हाथ बांध कर, बेटी के सिर पर पिस्टल तानकर पूरे परिवार को कब्जे में कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश मक्के की खेत होते हुए कदवा गांव की ओर फरार होने में कामयाब रहा। पीड़ित ने बताया कि सोना-चांदी के जेवरात सहित कैश की लूट की है। घटना की सूचना पर कदवा पुलिस फौरन क्षेत्र में नाकेबंदी करके नकाबपोश को ढूढ़ने में लग गयी। वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल और डॉग एक्वायड की टीम को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही नकाबपोश का खुलासा कर लिया जाएगा। कदवा थान...