भागलपुर, जून 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन में बुधवार को शारदीय (खरीफ) किसान चौपाल-2025 का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसल की आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, सिंचाई विधियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से आए पीटीएम ओम कुमार के द्वारा खरीफ फसल जैसे धान, मक्का, अरहर आदि की बुआई, उर्वरक प्रबंधन, कीट नियंत्रण एवं जल प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना और जैविक खेती को लेकर भी जागरूक किया गया। उपस्थित किसानों ने बाढ़ और मौसम संबंधी समस्याओं पर भी अपने विचार रखे और समाधान की मांग की। अधिकारियों ने किसानों को खेती में वैज्ञानिक प...