भागलपुर, जुलाई 23 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के रोजितपुर स्थित एक निजी स्कूल परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से परीक्षा दे रहे हैं एक परीक्षार्थी को पुलिस में गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार परीक्षार्थी की पहचान आरा जिले के पीरो निवासी चंद्रमणि के रूप में की गई है । इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रोजितपुर स्थित सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र पर कान में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बटन ब्लूटूथ लगाकर तथा हाथ भिंड में लगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल परीक्षार्थी को हिरासत को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा जिस व्यक्ति से वह परीक्षा के क्रम में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से बात कर रहा था, उसव्यक्ति की भी पहचान की प्रयास तेज कर दी गई है। घटना की स...