भागलपुर, जुलाई 9 -- कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार बारसोई रेल खंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन से 19615 उदयपुर कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस डंडखोरा रेलवे स्टेशन से खुलते ही स्टेशन के होम सिंगल पर आते ही गाड़ी के पिछले बोगी पेंट्री कार रेलवे ट्रेक से उतर गई। लगभग 200 मीटर पटरी को क्षतिग्रस्त करते हुए पॉइंट पर जाकर अपने आप पटरी पर चढ़ गई। पहले से पटरी पर काम चल रहा था। संवेदन द्वारा इसकी सूचना नहीं दी गई और स्टेशन से गाड़ी खुल गई काम करने वाले सभी लोग पटरी से खुला छोड़ दिया गया है। तभी स्टेशन से गाड़ी खुली । ट्रैक चेंज करने वाली पॉइंट पर जाकर अपने आप गाड़ी के पिछले पैंटी बोगी चढ़ गया। इस दौरान गाड़ी में तेज आवाज में आसपास की ग्रामीण गाड़ी रोकने के बाद पैसेंजर में भी अफरा तफरी देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...