भागलपुर, फरवरी 19 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बुधवार को बारसोई अनुमंडल अस्पताल परिसर के सामने कोरियर कर्मी ने चार माह से मजदूरी की राशि नहीं मिलने को लेकर विरोध जताया है। आरोप लगाया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुमित कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक नोऐद मलिक इस्लाम की लापरवाही के चलते नहीं मिला मजदूरी की राशि। इस संबंध में कोरियर कमी गणेश मंडल,मो नूरुल,मो अनवर, संजय कुमार दास, गोपाल चंद्र साहा, रामचंद्र बोसाख, गंगाराम बोसाख, प्रदीप दास ने संयुक्त रूप से कहा कि चार माह से हम सबों को मजदूरी नहीं मिली है ।इतना ही नहीं रुपए न रहने के कारण दुकानदार अनाज देना भी बंद कर दिया है तथा बिजली के कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिए गए हैं। हम सभो के सामने भूखे मरने की स्थिति आ चुकी है। सरकार के द्वारा आवंटन देने के बाद भी हम सब कोरियर कमी को राशि नहीं दिए जाते ...