भागलपुर, फरवरी 13 -- कटिहार। शहर के ललियाही स्थित कब्रिस्तान की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। उसी का निरीक्षण करने खुद महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं उपमहापौर मंजूर खान वहां पहुंच कर कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महापौर ने बताया कि शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए काफी नेक व इबादत का पर्व माना जाता हैं। उपमहापौर ने भी बताया कि कटिहार नगर निगम द्वारा लगातार कटिहार शहर के सभी कब्रिस्तानों की साफ़-सफाई नगर निगम के कर्मियों द्वारा की जा रही है ताकि जायरिनों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो। मौके पर नगर निगम के तमाम पदाधिकारी गण एवं कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...