भागलपुर, जनवरी 21 -- कटिहार, एक संवाददाता। चोरों ने वर्मा ज्वेलर्स से सटे अधिवक्ता गौरव कुमार की कपड़े की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे ताला तोड़ने में असफल रहे। इस कारण वहां से कोई सामान चोरी नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही नव-नियुक्त नगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही इस वारदात में शामिल चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस के लिए यह मामला एक बड़ी चुनौती बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...