भागलपुर, जुलाई 3 -- मनिहारी। नवाबगंज निवासी शिक्षिका अर्चना कुमारी ने 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत विद्यालय परिसर मे पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाव का संदेश दिया । सुश्री अर्चना ने इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति न केवल अपना फर्ज निभाई, अपितु उन्होंने कन्या मध्य विद्यालय, मनिहारी में बच्चों संग पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाया । स्कूल के बच्चों के बीच अर्चना 'पर्यावरण वाली दीदी' के नाम से प्रसिद्ध है। पर्यावरण के प्रति उनके लगाव के कारण ही उन्होंने अपने आवास का नाम 'ग्रीन हाउस' रखा है। सुश्री अर्चना कुमारी फिल्म अभिनेता आमिर खान के 'तुलसी पौधारोपण अभियान' में भी शामिल रही हैं। पौधारोपण अभियान का बीईओ अरविंद कुमार सिन्हा ने सराहना किया । उन्होंने कहा की पेड़ पौधो के बिना ...