भागलपुर, मई 29 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। पिछले दिनों 26 मई को सड़क हादसे में घायल दो राहगीरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार भेजा गया था। जिसमें 29 मई गुरुवार को सात बजे सुबह मोहम्मद सीताउर साकिन जंगलाटाल, प्रखंड अमदाबाद की मृत्यु हो गई। शव को एंबुलेंस से परिजनों ने लाभा नाद भट्ठा चौक पर रखकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही अमदाबाद प्रखंड से सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर व्यापक रूप से लाभा चौक को जाम करते हुए टायर जलाकर आगजनी की। 11 बजे दिन से लाभा चौक पर अब तक रोड जाम है। दोनों तरफ से सड़कों पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की लंबी चोरी कतार लगी हुई है। रोशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी पुलिस दलबल के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी है। मृतक की पत्नी लुतफुन निशा ने रोते ब...