भागलपुर, जनवरी 21 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन अभिजीत कुमार ने बुधवार को रोशना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ के थाना पहुंचने के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। एसडीपीओ ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा की तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न पंजीयों का भी निरीक्षण किया। जिसमें गुंडा पंजी, गिरफ्तारी पंजी, स्टेशन डायरी,फरारी पंजी,हाजत पंजी आदि शामिल थे। एसडीपीओ ने थाना अध्यक्ष को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने एवं आम लोगों के साथ मिलकर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था एवं ला एंड ऑर्डर स्थापित करने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने पिछले दिनों लाभा गांव में...