भागलपुर, जून 18 -- मनिहारी, निज संवाददाता। एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह ने बुधवार को श्रावणी मेला को लेकर संभावित भीड़ के मध्येनजर गंगा घाट का निरिक्षण किया । एसडीएम के निरीक्षण के दौरान नगर ईओ नसीमुद्दीन खान मौजूद थे । एसडीएम ने ईओ से श्रावणी मेला मे जुटने वाले कांवरियो के सुरक्षा मे बैरेकेटिंग, वाच टावर, लाइट ,गोताखोर, शौचालय, आदि की विस्तृत जानकारी लिया । उन्होंने बुरको के अधीन गंगा तट पर निर्माण हो रहे रिवर फ्रंट तथा शवदाह गृह का भी निरिक्षण किये । एसडीएम ने बताया कि रिवर फ्रंट तथा शवदाह गृह के निर्माण को लेकर संबंधित अभियंताओ को दिशा-निर्देश दिये गए हैं । उन्होंने अभियंताओ से कहा की हर हाल मे समय से निर्माण कार्य पुरा हो ताकि इसका लाभ लोगो को मिल सके ।एसडीएम ने कहा की श्रावणी मेला के अवसर पर गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओ को पुरी सुविधा मुह...