भागलपुर, अक्टूबर 5 -- कटिहार। जिला के बलिया बेलौन थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कारवाई करते हुए एक पिकअप में 664.45 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि रविवार को बलिया बेलौन थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बंगाल से एक व्यक्ति पिकअप वाहन में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मिनापुर फुटानी चैक पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी लेने पर आलू से लगा पिकअप वैन के अंदर छुपा कर रखे हुए 664.45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही अधिक मात्रा में आलू भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जप्त किए गए वाहन के चालक की पहचान कुरसेला थाना क्षे...