भागलपुर, जुलाई 10 -- आजमनगर, एक संवाददाता। मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रमाण पत्र में से निवास प्रमाण पत्र भी एक सबूत के तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है। इस बाबत जिस मतदाता के पास कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो निवास प्रमाण पत्र बनाने के होड में लोग अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगा रहे हैं। व्यस्ततम नेटवर्किंग सेवा के तहत ऑनलाइन आवेदन का निष्पादन समय पर नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। आरटीपीएस काउंटर के सूत्रों के अनुसार सर्वर डाउन रहने से निवास प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी भले हो रही हो परंतु क्षमता के अनुसार प्रमाण पत्र निर्गत कराए जा रहे हैं । अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम ने कहा कि सर्वर डाउन ना रहे तो क्षमता के अनुसार निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमा...