भागलपुर, जनवरी 29 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि । बुधवार को सुबह आबादपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव महानंदा धार में स्थानीय लोगों के द्वारा संदिग्ध अवस्था में देखें जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही शुरुआत में स्थानीय लोग पहचान नहीं पा रहें थें । व्यक्ति कहा के रहने वाले हैं ।जैसे ही भीड़ एकत्रित होने लगा तो व्यक्ति का पहचान आबादपुर निवासी शिवानंद दे के पुत्र परितोष दे के रूप में हुई हैं। वही घटनास्थल आबादपुर थाना के 100 मीटर दूरी में हुई है । आबादपुर पुलिस को सूचना मिलते ही लगभग 1 घंटा के बाद घटनास्थल पर आबादपुर पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की अनुसंधान कर रही है । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के साथ परितोष दे कटिहार और सिलीगुड़ी में रहते थें। कल ही पैतृक गांव आबादपुर ब्राह्मण टोला आये थें ।इ...