भागलपुर, अप्रैल 30 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के आबादपुर फीडर में पावर ट्रांसफार्मर लगने के कारण तेरह पंचायत में बिजली गुरुवार से बाधित रहेगी । इस संबंध में बिजली विभाग के कन्या अभियंता आफताब अहमद अंसारी बताया कि 13 पंचायत में 3 दिन बिजली बाधित रहेगी आबादपुर पीएसएस मैं नऐ पावर ट्रांसफार्मर दस एमभीए लगाए जाएंगे ।पावर हाउस में कार्य सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक प्रतिदिन बिजली बाधित रहेगी । संध्या 6:00 बजे से सुबह तक बिजली उपभोक्ताओं को अन्य ट्रांसफार्मर से दिया जाएगा। ताकि उपभोक्ता अपना नियत समय पर अपने कार्य पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में बिजली बाधित रहेगी इस प्रकार है शिकारपुर ,लगुआ दासग्राम, शिवानंदपुर,लगवा, हारनारोई, नलसर, चापाखोर, धरमपुर, आबादपुर,बेलवा, भवानीपुर, बांसगांव शामिल है उन्होंने सभी बिजली उपभ...