भागलपुर, अगस्त 21 -- कटिहार। आगामी 23 अगस्त को प्रस्तावित वोटर अधिकार रैली को लेकर कदवा में महागठबंधन की एक अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की नेतृत्व सीएलपी लीडर कदवा विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने की। इसमें कांग्रेस नेता आफताब कंचन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक में रैली की तैयारियों और राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के ऐतिहासिक आगमन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आफताब कंचन ने कहा कि कदवा की धरती के लिए यह अभूतपूर्व क्षण होगा जब पहली बार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी यहां आएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हों और इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, वोटर अधिकार यात्रा केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह जनता के हक और अधिकार की लड़ाई है। हर कार्यकर्ता को इसे अप...