अररिया, नवम्बर 11 -- कटिहार, एक संवाददाता कटिहार के मिर्चाईबारी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में बनाए गए पिक मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। उत्साह से लबरेज मतदाता मतदान शुरू होते ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने भी आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि पहले मतदान, फिर अन्य कार्य का संदेश देते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। अवकाश प्राप्त बैंक प्रबंधक दिनेश कुमार और उनकी पत्नी अनु रानी सिंह ने पिक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। इसके अलावा, भुवन...