भागलपुर, जनवरी 25 -- आजमनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में महिला उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला आजमनगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव से सामने आया है। जंगीपुर गांव निवासी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने अपनी पुत्री की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व सालमारी थाना क्षेत्र के तेघरा पंचायत निवासी मोहम्मद सादिक के पुत्र मोहम्मद सफदर से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कराई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पीड़िता को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। क्योंकि दहेज रूपी सोने के जेवरात देने का वादा कर नहीं दे पाए थे। घटना उस समय सामने आई जब पीड़िता के दो देवरों ने साजिश के तहत मेला दिखाने के बहाने देर शाम उसे मायके जंगीपुर से ले गया। रास्ते में सुनसान जगह देखकर दोनों ने जान से मारने की नीयत से महिला के साथ बेरहमी...