सुपौल, अगस्त 5 -- आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर कुशीदा वाया शीतल मनी सड़क कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर गड्ढे बन जाने से जल जमाव हो जाता है। जिससे आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हे। इस बाबत आए दिन लगातार लोग हादसे के शिकार हो जा रहे है। ग्रामीणों की माने तो उक्त सड़क बनने के बाद कार्य के संवेदक द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है। जिससे जगह-जगह बने गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं। गौरतलब है कि पांच वर्षीय मेंटेनेंस का नियम संवेदक द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। जबकि मरम्मत कार्य के लिए 20 फीसदी राशि विभाग द्वारा कटौती कर रखी गई है। ग्रामीणों में मनोज सिंह, मोहम्मद इफ्तिखार आलम, दिलीप कुमार, मोहम्मद शाहिद एजाज आलम आदि लोगों ने उक्त सड़क की मरम्मत अविलंब कराए जाने को लेकर जिला पदाधिकारी से मांग की ...