भागलपुर, मार्च 12 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सेमापुर थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मंगलवार के रात्रि आग लगने के कारण पांच परिवारों का घर सहित एक मिठाई का दुकान जल कर राख हो गया । जानकारी के अनुसार मोहनाचांदपुर वार्ड संख्या 3 कॉलोनी हाट में अचानक आग लग जाने के कारण विपिन यादव, शंभू यादव, पप्पू यादव, मुकुंद यादव, सागर साह का घर और अरुण यादव के मिठाई के दुकान में आग लगने से घर और दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस आग लगी घटना में एक बाइक,6 बकरियां, नगद रुपए, और घर में रखें अनाज, कपड़ा,कुर्सी, टेबल, पलंग सहित सारा सामान जल गया है। वही ग्रामीण एवं दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग लगी घटना में लगभग 15 लाख रुपया का छाती पहुंचा है। वही अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर अग्न...