भागलपुर, जुलाई 9 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र धरहन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 पकड़िया कालौनी टोला में पच्चीस वर्षों से आवागमन विहीन ग्रामीण कच्ची सड़क को लेकर आक्रोशित महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने विधायक एवं सांसद के प्रति जमकर नाराजगी व्यक्त किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। आक्रोशित ग्रामीण नीलम देवी, मोसमात रंभा, जितनी देवी, ललिता देवी, रोहिणी देवी, रुपा देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों ने बताया कि बरसात तो दूर थोड़ी सी बारिश होने के बाद सड़क से आवागमन करना मौत को आमंत्रित करने योग्य बना हुआ है। गड्ढे में तब्दील सड़क बारिश होने के बाद जल जमाव हो जाता है। ग्रामीणों को सड़क के अभाव में जीवन नारकीय बना हुआ है। ग्रामीण कपिल शर्मा,रवि आर्ट,डोमन...