भागलपुर, अक्टूबर 23 -- कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार रेल मंडल अंतर्गत असम स्थित कोकराझार के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा विस्फोट कर ट्रैक को उड़ाने का साजिश किया गया। हालांकि समय रहते हुए मालगाड़ी के चालक और गार्ड ने स्थिति को भांपते हुए ट्रेन को रोक दी जिसके कारण एक बड़ी हादसा होते-होते बच गया। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बम विस्फोट करने का संदेह को बुधवार की रात लगभग 1:00 बजे रेल कर्मियों को हुई। इस समय संबंधित मालगाड़ी यूपी अज़ारा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुज़र रही थी। ट्रेन प्रबंधक ने ज़ोरदार झटका लगने की सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन रोक दी गई। जाँच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम विस्फोट के कारण ट्रैक और स्लीपरों को नुकसान पहुँचा है। राज्य पुलिस, आरपीएफ और खुफिया अधिकारी मामले की जाँच...