सुपौल, जुलाई 29 -- कटिहार। जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के मध्याह्न भोजन में अब बच्चों को हरी सब्जी के साथ सहजन के पत्ते भी दिए जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद चौधरी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्रधानाध्यापकों और मध्यान्ह भोजन से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं को इसके लिए निर्देश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...