भागलपुर, अगस्त 17 -- कटिहार, एक संवाददाता अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि पोठिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की एक बाइक पर सवार तीन अपराधकर्मी अवैध हथियार एवं कारतूस लेकर नरैहिया की ओर जा रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन जाॅच किया गया तो जांच के दौरान मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया तथा नाम-पता पूछने पर क्रमशः अपना-अपना नाम रंजीत यादव साकिन सतबेहरी, बंटी कुमार पासवान गांव शब्दा और नवीन कुमार पासवान साकिन शब्दा सभी थाना पोठिया बताया है । आरोपी के पास से अवैध हथियार, एक मोटरसाईकिल, चार जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया। तीनों अपराधकर्मी को विधिवत...