भागलपुर, अगस्त 28 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी बृहस्पतिवार के दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश को हड़ताल पर जाने की सूचना प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों के द्वारा लिखित आवेदन पत्रों द्वारा दी गई। निम्नलिखित मांगों के समर्थन में स्वच्छता पर्यवेक्षकों द्वारा हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है। स्वच्छता कर्मियों को अंशकालिक से पूर्ण कालिक करने, 2- ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 1353664 दिनांक 08-11-2022 के तहत संविदा कर्मी लागु करने, 3- पंचायती राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र 6 पं/ रा. दिनांक 15-01-2021 के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षकों को 20,000 रू0 एवं स्वच्छता कर्मियों को 10,000 रू0 कम से कम प्रति माह लागू करने, 4- सेवाकाल बिना शर...