भागलपुर, जून 12 -- फलका, एक संवाददाता। इन दिनों चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी के बावजूद फलका प्रखंड क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है।आक्रोशित उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि विभाग जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने में सुधार नहीं किया तो मजबूरन हम उपभोक्ताओं को सड़क जाम कर आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।विद्युत उपभोक्ता अमित गुप्ता,टुनटुन गुप्ता,जावेद आलम, प्रमोद सिंह,नित्यानंद मंडल,शुभम कुमार,अनहद कुमार,कुंदन कुमार समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में चौबीस घंटे में आठ से दस घंटे भी बिजली आपूर्ति सही से नहीं किया जा रहा है।जिससे खासकर रात्रि काल में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।रात्रि काल में बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से आमजनों को रातभर जग कर बिताना पड़ता है।अनिय...