अररिया, नवम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए विशेष निरीक्षण अभियान के तहत दलन चौक स्थित एक उर्वरक दुकान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा 24 नवंबर को किए गए निरीक्षण में मिली गंभीर अनियमितताओं के आधार पर दुकान का उर्वरक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच के दौरान प्रतिष्ठान पर अद्यतन भंडार सूचना पट्ट उचित स्थान पर नहीं मिला। भंडार पंजी एवं बिक्री पंजी सत्यापित नहीं थे। पंजी में उर्वरक वार, कंपनीवार और ब्रांडवार विवरण संधारित नहीं पाए गए। सबसे गंभीर बात यह रही कि गोदाम में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा और पीओएस मशीन में दर्ज स्टॉक में बड़ा अंतर मिला, जो कालाबाजारी की आशंका को मजबूत करता है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुम...