भागलपुर, फरवरी 14 -- कोढ़ा। कोढ़़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर फुलवरिया के समीप अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भागलपुर जिले के घोघा थानाक्षेत्र के पन्नू चक निवासी कैलू मंडल के पुत्र प्रधान मंडल (49) और कोठवारा साकेत निवासी गणेश मंडल के बेटा राजेंद्र मंडल (48) के रूप में हुई है। रिश्ते में दोनों मृतक एक दूसरे के समधी बताया जाता है। हालांकि इस बात की पुष्टि परिजनों के आने के बाद ही हो पायेगी। घटना की सूचना के स्थानीय लोगों द्वारा कोढ़ा पुलिस को दिया गया है। कोढ़ा अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। घटना को लेकर बताया जाता कि शुक्रवार की दोपहर बाद क...