भागलपुर, जून 22 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के घुरना स्कूल से बल्थी महेशपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर रविवार को अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए महेशपुर चौक स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार किया। इलाज बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बल्थी महेशपुर निवासी मिथुन कुमार (31) कुरसेला बस्ती से महेशपुर जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...