भागलपुर, मई 15 -- मनिहारी। तेजनारायणपुर कटिहार रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेनों मे अधिक से अधिक टिकट की बिक्री को लेकर गुरूवार को नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर सभी ट्रेनों मे यात्रियों से हाथ जोड़ टिकट कटाने का अपील किया है । तेजनारायणपुर से मनिहारी स्टेशन तक अंगद ठाकुर अपने सहयोगी जयप्रकाश यादव के साथ मिलजुलकर सभी ट्रेनों मे यात्रियो से टिकट कटाने की अपील कर रहे हैं । अंगद ने बताया कि तेजनारायणपुर से कटिहार के बीच रात के समय एक ट्रेन का परिचालन होना है । परंतु टिकट के कम बिक्री को देख रेलवे की ओर से ट्रेन परिचालन का कोई कदम नही उठाया जा रहा है । उन्होंने कहा की टिकट का बिक्री अधिक होने से रेलवे का राजस्व बढ़ेगा तथा और भी ट्रेनों का परिचालन संभव होगा । उन्होंने बताया कि रात मे ट्रेन परिचालन को लेकर 22 मई को कटिहार डीआरएम कार्यालय पर...