भागलपुर, नवम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बीते दिनों समेली से फिरौती के लिए बालक कृष्णा के अपहरण कांड का मुख्य आरोपी राकेश मंडल उर्फ रक्कू मंडल ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। राकेश समेली वार्ड 19 का रहने वाला है। जबकि इसी मामले का आरोपी मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत धपड़ी यादव टोला निवासी मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अपहरण कांड में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस के बढ़ते दबाव और लगातार की जा रही छापेमारी के बाद आरोपी ने अंततः आत्मसमर्पण का रास्ता चुना। आरोपी से पूछताछ कर उसके साथी को मुंगेर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में रहकर हर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ...