भागलपुर, जून 20 -- हेमजापुर,संवाद सूत्र। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को हेमजापुर थाने में लाइसेंस धारी की कागजी प्रकिया पूरी की गई।मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर क्षेत्र में सभी लाइसेंसधारी को पूर्व सूचित की गई की जल्द से जल्द अपनी अपनी शस्त्र की जांच कर लें। हेमजापुर में चार लाइसेंस धारियों ने अपने अपने शस्त्रों का सत्यापन के लिए हेमजापुर थाने पहुंचे,साथ ही उनके हथियार लाइसेंस संबंधित दस्तावेजों की जांच पूरा किया गया।हथियार रिनुअल एवं उसके रख रखाव को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए एएमओ मितेश केशरी ने बच्चों से हथियार को दूर रखने की शख्त हिदायत दी,वहीं शस्त्र उपयोग करते हैं तो उसे किस बाबत उपयोग किया गया है उसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को देनी होगी।बाकी अन्य छूटे हुए बंदूक धारीरियों को इसकी जानकारी दे...