भागलपुर, नवम्बर 28 -- बरारी। बरारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिलने से संभावित लाभुकों में गहरी मायूसी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से पक्का घर मिलने की उम्मीद पर वे निर्भर रहे है।लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही देरी से उनका विश्वास टूटने लगा है।जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव द्वारा लाभुकों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा चुका है।सर्वे पूरा होने के बाद भी अभी तक किसी भी लाभुक को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।इससे ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है।ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे के दौरान सभी कागजी प्रक्रियाएँ पूरी की गईं और अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था।कि जल्द ही आवास स्...