लखनऊ, जुलाई 11 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला कर 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया। यह लोग कटिया लगा कर एसी सहित अन्य बिजली के उपकरण चलाते मिले। यह पांच से सात किलोवाट का विद्युत भार का उपयोग अपने घरेलू परिसर में कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह प्रवर्तन दल लेसा प्रथम ने अपने दल के सदस्य अवर अभियन्ता राजेश कुमार, मुआ बृजनाथ यादव, मुकेश कुमार, अंजनी कुमार राय और आरक्षी मीना देवी के साथ औचक जांच की। इस दौरान इशरार, निवासी केवलहार, थाना मलिहाबाद मीटर के अतिरिकत एलटी लाइन से कटिया तार जोड़कर 06 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग घरेलू परिसर में करते पाया गया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय ने अवर अभियन्ता मो. मुस्तफा और टीम के साथ औचक जांच की। जांच में ओ...