वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर बुधवार को बरईपुर डिविजन के अभियंताओं ने मरुई गांव में मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव चलाया। बराईपुर डिविजन के अधिशसी अभियंता मनीष झा के नेतृत्व में चले अभियान में सात उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, 22.50 लाख बकाये पर 35 कनेक्शन काटे गए। अभियान के दौरान 15 कनेक्शनों में भार वृद्धि की गई। अधिशासी अभियंता मनीष झा ने बताया कि बिजली चोरी और बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव चलाई जा रही है। प्रतिदिन एक-एक खंड में लगातार एक सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरी करने वाले एवं बकायेदारों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है। एक्सईएन ने बातया कि 10 हजार रुपए से अधिक के ...