कोडरमा, सितम्बर 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। विश्वकर्मा पूजा समिति कटिया की ओर से शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। विधिवत पूजा-पाठ के बाद हवन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। हवन के उपरांत समिति की ओर से महाप्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय बना रहा। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक सद्भाव और आपसी एकता को मजबूती मिलती है। मौके पर पिंकू कसेरा, आनंद रॉय, सुधांशु कसेरा, नवीन कसेरा, बबलू कसेरा, प्रमहंश कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...