देवघर, फरवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थानांतर्गत कटिया गांव में 9 दिन पहले हुए भू-विवाद में 60 वर्षीय गुरु गोविंद पांडेय की हत्या मामले में गुरुवार को कुंडा पुलिस ने सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। हलांकि पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे रही है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि सात आरोपियों पर केस होने के बाद फिर से कोई घटना का अंजाम देने के फिराक में थे । जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उसे छापेमारी कर हिरासत में ले लिया है। बता दें कि मृतक गुरु गोविंद पांडेय के पुत्र दीपक कुमार पांडेय ने पिता की हत्या जमीन विवाद को लेकर सात के खिलाफ मामला दर्ज करया है। जिसमें जिक्र है कि पिता गांव में गुमटी लगाकर च...