रामगढ़, जुलाई 7 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। कटिया बस्ती में रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 125वीं जयंती समारोह हुआ। इसमें सबसे पहले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पतरातू मंडल उपाध्यक्ष सह मुखिया किशोर कुमार महतो, संचालन रणधीर कपूर ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता किशोर कुमार महतो ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बना। डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को कलकत्ता में हुआ था। आजाद भारत के इतिहास में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे नाम हैं, जिनके लिए देश की एकता और अखंडता से बढ़कर कुछ भी नहीं था। उत्तर में कश्मीर से लेकर पूर्व में बंगाल तक, उन्होंने देश की इंच-इंच भूमि के लिए संघर्ष किया और जम्मू...