रामगढ़, जून 10 -- पतरातू, निज प्रतिनिधिपतरातू प्रखंड क्षेत्र के कटिया में मंडा पूजा के पूर्व संध्या रविवार की शाम शिव भक्तों ने लोटन सेवा पूजा विधि विधान से की। इसमें शिव भक्तों ने पुत्रियां नाला के पवित्र जल में स्नान कर खुले बदन लोटन सेवा करते हुए शिवालय पहुंचे। जहां पुरोहित के देखरेख में पूजा-अर्चना के साथ लोटन सेवा किया। इस दौरान पुरोहित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंडा पूजा के पूर्व संध्या और मंडा पूजा की संध्या को निर्जला उपवास में चल रहे भक्तगण स्नान कर लोटन सेवा देने का रिवाज है। लोटन सेवा वहीं भक्त कर सकते हैं जो उपवास में रहते हैं। इधर आयोजन समिति ने बताया कि मंडा पूजा के मौके पर लपरभंगी पूजा, फूलखुंदी होगा। साथ ही आयोजित मेला सुबह तक चलेगी। इसमें बंगाल के कलाकारों की ओर से छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही शिव भक्तों की ओ...