रामगढ़, जून 30 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से रविवार को कटिया पहाड़ी में सीड बॉल फेंका गया। जानकारी देते हुए आरएसएस पर्यावरण संरक्षण जिला रामगढ़ पर्यावरण संयोजक भुवनेश्वर ठाकुर ने बताया कि अपनी टोली के साथ ग्राम कटिया के पहाड़ी पर सीड बॉल फेंका गया है। बताया कि कटिया पहाड़ी में पत्थर ही पत्थर दिखाई देता है। एक भी पौधा नजर नहीं आता है। जमीन से 400 फीट ऊपर है। ऐसे पहाड़ी पर सीड बॉल फेंका गया। साथ हीं 4 इंच गड्ढा करके सीड बाल को डाला गया। सीड वॉल में एक तिहाई मिट्टी दो तिहाई गोबर का बाल बनाया गया। उसमें करंज का बीज, बेल का बीज, जामुन का बीज, नीम का बीज शामिल। सीड बाल को निर्जन पहाड़ी पर करीब 150 बाल मिट्टी में डाला गया। सीड बाल की विशेषता है कि पानी और मिट्टी डाला गया है। ताकि अंकुरित हो । अंक...