रामगढ़, जून 30 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। कटिया पंच मंदिर पंचायत सचिवालय में रविवार को अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से संकल्प से सिद्धि अल्पसंख्यक चौपाल कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो वारिस खान और संचालन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मो असलम ने किया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सैयद किरमानी शामिल हुए। राकेश प्रसाद ने 11 साल के मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा किया। कहा कि मोदी जी सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम करते हुए संपूर्ण समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान को पहलगाम हमले का करारा जवाब देते हुए विश्व पटल पर भारत के शक्ति का लोहा मनवाया। देश को चौथी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाया। विशिष्ठ अतिथि ...